कुछ समय पहले हाईकोर्ट ने कहा था कि उच्च अधिकारियों को अपने बच्चे सरकारी स्कूलों में पढ़ाने चाहिए, लेकिन कोर्ट की इस मंशा के मुताबिक शायद ही किसी ने ऐसा किया हो. अधिकारी अक्सर अपने बच्चों को भारी भरकम फीस खर्च प्राइवेट स्कूलों में पढ़ाते हैं, लेकिन लखीमपुर के गोला इलाके की एसडीएम पल्लवी मिश्रा और उनके पति डीपीओ इस बात का पालन कर बड़ा संदेश दे रहे हैं.
अखिलेंद्र दुबे मूल रूप से झांसी जिले के रहने वाले हैं. वह लखीमपुर में डीपीओ हैं. वहीं, उनकी पत्नी पल्लवी मिश्रा लखीमपुर के गोला इलाके की एसडीएम हैं. उनकी बेटी अमारुषा साढ़े तीन साल की है. दोनों अधिकारी दम्पति ने अपनी बेटी का दाखिला सरकारी प्राइमरी स्कूल में कराया है. दम्पति का कहना है कि उन्होंने शहर के कई प्राइवेट स्कूलों का हाल देखा, फिर फैसला किया कि बेटी को सरकारी स्कूल ही भेजेंगे. उनके इस कदम की सोशल मीडिया पर चर्चा है.
एसडीएम बोली- सरकारी स्कूलों के प्रति धारणा गलत है
एसडीएम पल्लवी मिश्रा बताती हैं कि उन्होंने अपनी बेटी को सरकारी स्कूल में पढ़ाने का फैसला किया. यह स्कूल बेसिक शिक्षा विभाग का अंग्रेजी माध्यम स्कूल है. वह कहती हैं कि सरकारी स्कूल के लिए सरकार बहुत पैसा खर्च करती है, इसके बाद भी लोगों के बीच इन स्कूलों की मान्यता नहीं है. माना जाता है कि गरीबों और गांवों के ही बच्चे यहां पढ़ते हैं. जबकि ऐसा सोचना गलत है. जब सरकार इतना पैसा खर्च करती है. फिर ये धारणा क्यों है. बाकी प्राइवेट स्कूल्स का भी हाल किसी से छिपा नहीं है. सुविधाओं के नाम पर सिर्फ मोटी रकम वसूली जाती है.

पल्लवी मिश्रा लखीमपुर के गोला में एसडीएम हैं. उनके पति डीपीओ हैं.
प्राइवेट स्कूलों का हाल ठीक नहीं, इसलिए कराया दाखिला
उनके पति डीपीओ अखिलेंद्र दुबे कहते हैं कि बच्ची के लिए वह प्री-स्कूलिंग चाह रहे थे. उन्होंने कई स्कूल देखे फिर बहुत सोच समझकर फैसला किया कि बच्ची को सरकारी स्कूल में भेजना चाहिए. ये इसलिए भी अच्छा है क्योंकि सरकारी स्कूलों को समाज के बीच मान्यता मिलेगी. लोकप्रियता बढ़ेगी.
उत्साहजनक है ये कदम
राजापुर प्राथमिक स्कूल के टीचर्स बताते हैं कि यह अच्छा है कि अधिकारी वर्ग के लोग स्कूल की पढ़ाई-लिखाई, माहौल और पढ़ाने वालों पर भरोसा जता रहे हैं. इसके लिए हम उनके आभारी हैं. यह अच्छी शुरुआत है. इन स्कूलों की दशा सुधारने के लिए दोनों अधिकारियों का यह कदम उत्साहजनक और सराहनीय है.

Comments

  1. Very true shivraj ji..Govt policies are good but they are not strictly followed

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

Crime Free India Force

#ब्राम्हण_राजवंश - #परिचय_अंक -

4 साल पहले किसी को कुछ नही पता क्योकि जब मोदी जी नही थे।