हिंदुओं को सात राज्यों में अल्पसंख्यक दर्जा देने पर विचार

जय श्रीराम।राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग की बनाई तीन सदस्य समिती ने हिंदुओ को सात राज्यों और एक केंद्र शाशित प्रदेश में अल्पसंख्यक का दर्जा देने का विचार करेगी।हिंदुओ के लिये जिन राज्यों को अल्पसंख्यक कर रहे हैं वो इस प्रकार है।जम्मू और कश्मीर,पंजाब,मिजोरम,मेघालय,मणिपुर,नगालैंड,अरुणाचल,केंद शासित लक्षदीप हैं।अगर बीजेपी सरकार में ऐसा होता है तो हम और हमारा संघठन "विश्व हिन्दू बोर्ड"पुरजोर विरोध करेगा और जल्द ही जन आन्दोल भी किया जाएगा किसी भी सूरत मेंहम हिंदुओं को अल्पसंख्यक दर्जा नही मिलने देंगे ये हमारे खिलाफ बहुत बड़ी साजिश है जिसका में पुर जोर विरोध करूँगा और अपने सभी हिंदू  भाई बहनों से निवेदन भी करूँगा ऐसा होने से रोंके।निवेदक शिवराज स्वराज संस्थापक "विश्व हिन्दू बोर्ड"भारत

Comments

Popular posts from this blog

Crime Free India Force