शिया वक्फ संपत्तियों से कट्टरपंथी सुन्नी मुस्लिम किरायेदार होंगे बेदखल : वसीम रिजवी
शिया वक्फ बोर्ड के चेयरमैन सैय्यद वसीम रिज़वी ने एलान किया है कि शिया वक्फ संपत्तियों पर रह रहे सुन्नी किरायेदारों को नोटिस भेजा जाएगा. शिया सेन्ट्रल वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष वसीम रिजवी ने इस सम्बन्ध में एक नोटिस जारी करते हुए लिखा है कि सुन्नी समाज के कट्टरपंथी विचारधारा के लोगों और बिना किसी कारण जेहाद पर आस्था रखने वाले किरायेदारों को शिया संपत्तियों से तत्काल बेदखल किया जाए. शिया वक़्फ़ बोर्ड ने इस बाबत मुतवल्लियों को पत्र लिख कर निर्देशित किया कि देशहित और संविधान को न मानने वाले किरायेदारों को नोटिस भेजा जाए.
वर्तमान में लगभग 50 हज़ार सुन्नी समुदाय के लोग शिया वक़्फ़ संपत्तियों पर किराएदार के तौर पर काबिज हैं. शिया सेन्ट्रल बोर्ड के अध्यक्ष के मुताबिक़ जिन सुन्नी मुसलमानों की भारत के संविधान और हिन्दुस्तान में आस्था नहीं है उन्हें शिया वक्फ की संपत्तियों का इस्तेमाल करने का कोई हक नहीं है. शिया सेन्ट्रल वक्फ बोर्ड ने नोटिस में लिखा है कि ऐसे सुन्नी मुसलमान जो शिया मुसलमानों की आस्था का सम्मान नहीं करते, हिन्दुस्तान में बिना मतलब जेहाद का समर्थन करते हैं, जिनकी गतिविधियों के कारण देश में आपसी भाईचारे को खतरा पैदा हो गया है व धार्मिक उन्माद उत्पन्न हो रहा है जो राष्ट्र के लिए खतरा है उन्हें शिया वक्फ संपात्तियों से बेदखल किया जाए.
उन्होंने शिया वक्फ बोर्ड के अधीन आने वाले सभी मुतवल्ली /प्रबंध कमेटी को निर्देशित किया कि वक्फ संपत्ति की सुरक्षा के लिहाज से ऐसे सभी सुन्नी मुसलमानों को जो समाज, वक्फ संपत्ति व राष्ट्र के लिए खतरा हैं उनकी किरायेदारी वक्फ संपत्ति पर न की जाए और इस कार्रवाई के बाबत ऐसे किरायेदारों की लिस्ट 3 माह के अंदर बोर्ड को दें. उन्होंने कहा ऐसा न करने पर बोर्ड ऐसी प्रबंध कमेटियों के विरुद्ध कार्रर्वाई करने के लिए स्वतंत्र होगा.
Comments
Post a Comment